Are you searching Raksha Bandhan Wishes In Hindi?
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
आपकी चर्चा है हर गली में हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है, ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है, क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है।
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले, मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और एक और बहिन का प्यार मिले।
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से, आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ RAKSHA BANDHAN के त्यौहार से।
भाग भाई भाग, तेरे लूटने का दिन आ गया।
याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी, पर लड़की दिखी तो आँख मारी, पट गई तो हमारी, वरना..कर लेते है राखी की तैयारी।
हर लड़की को आपका इंतजार है, हर लड़की आपके लिए बेकरार है, हर लड़की को आपकी आरजू है, दोस्त! ये आपका कमाल नहीं, कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है।
उसका हुसन गया कलेजा चीर, नयनों से छूटा एक तीर,वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली राखी बंधवाले मेरे वीरहैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई।
चन्दन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हज़ारों में TERIबेहना हैं।
मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।
लड़की को प्रपोज करने का WAIT मत करो, क्या पता लड़की रक्षाबंधन का WAIT कर रही हो।
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार, एक रेशम की डोरी से बाँधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार, आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं,पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना हैं. आपको राखी की बधाई।
मेरे बारे में इतना मत सोचना, क्युकी मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
राखी के शुभ मोके पर हम आपके लिए येही दुआ करते है की, कामयाबी आपके कदम चूमे और आप हमेशा ज़िन्दगी में कामयाब हो।
साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार।
आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की कामयाबी आपके कदम चूमें और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों।
गब्बर – ये हाथ मुझे दे दे ठाकूरठाकुर – ले जा भाई जल्दी से, वैसे भी राखी आने वाली है ।
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ, देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ।
मेरे तो हाथ ही नहीं हैं, लूटने से बच गया… हां हां हां ।
ये लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी, मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।
Like this:
Like Loading...
Related