Are you searching for Angry Status in Hindi for Whatsapp & Facebook?
Angry Status in Hindi
“Attitude तो बचपन से है, जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसीसे बात नही की ।”
रुतबा तो खामोशियों का होता है अलफ़ाज़ तो बदल जाते है लोगों को देखकर
तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है मनाते मनाते जिंदगी गुजार दूँ
दिमाग कहता है, मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है, देखा जाएगा।
मेरी उम्र इतनी तो नहीं फिर भी..ना जाने क्यों??बड़े बड़े आशिक़ मुझे सलाम करते है
हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है, हमें खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
“नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खाके उसे दाव पे लगा देता है ।”
हर एक मिनट जिसमे आप क्रोधित रहते हैं, आप ६० सेकेण्ड की मन की शांति खोते हैं
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा , बलकि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे ॥।
माना की बुरा हु लेकिन इतना भी नहीं की याद भी न आउ।
सीढ़ियाँ उन्हे मुबाराक जिन्हें छत पर जाना हो, मेरी मंज़िल तो आसमाँ है मुझे रास्ता खुद बनाना है।
“देख मेरे जुते भी तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है ।”
“वो झूठी कहती रही I Love You, उससे अच्छी, तो मेरी सिगरेट निकली जो सच तो कहती है में जान लेवा हूँ ।”
“आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख, जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है ।”
लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे। हम घर से दवा नही ‘माँ की दुआ’ लेकर निकलते है।
Angry Status in Hindi
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था।
“तन्हाईयो से इस कदर डर लगता है, सफ़र हीअब तो हमसफ़र लगता है ।”
“लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नही ‘माँ की दुआ’ लेकर निकलते है ।”
“फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ ‘इश्क’ मुकम्मल, इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है ।”
“पियो सर उठा के, जियो लडखडा के ।”
हुकुमत वो ही करता हे जिसका दिलो पर राज होता हे वरना यू तो गली के मुर्गो के सिरो पे भी ताज होता हे
“जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है, तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है ।”
“ये मत समझो कि तुम भुल जाओगे तो हम मर जायेंगे, वो भी जिंदा है जिन्हे भुला दिया था हमने तेरी खातिर ।”
“जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है, वो दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है ।”
Zindgi ki rahon mein kbhi yun b hota h, Insaan khud ro pdta h akele mein kisi aur ko honsla dene k baad.
“सीढ़ियाँ उन्हे मुबाराक जिन्हें छत पर जाना हो, मेरी मंज़िल तो आसमाँ है मुझे रास्ता खुद बनाना है ।”
“मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है, छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है ।”
“क्रोध के कारण की तुलना में उसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं।”
Zaroorat h kuch naye nafrat krne walo ki, Poorane wale chahne lge h mujhe.*
गुस्सा तो तब आता है जब लोग बिना Reason बताये Ignore करने लगते है
Attitude तो बचपन से है, जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसीसे बात नही की।
“भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा, बलकि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे ।”
Angry Status in Hindi
“हर ‘जुर्म’ पे उठती हैं उँगलियाँ मेरी तरफ, क्या ‘मेरे’ सिवा शहर में ‘मासूम’ हैं सारे ।”
Suna h tumhe Mohabbat ka shauk nhi pr barbaad to tum kamaal ka krti ho.
गुस्सा इतना है कि तुमसे बात कभी भी ना करूँ फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र कमबख्त खुद से ज्यादा है
देख मेरे जुते भी तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है।
अरे पगली, मेरी बोली मे एक अदा है, जिसपे तेरे जैसी 56 छोरी फिदा है।
“हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं ।”
Manzilein chahe kitni b Unchi kyu na ho dosto, Raaste humesha Pairo k neeche he hote h.
क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है, इसमें आप ही जलते है।
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है… जब से अपनों को अजमाते चले गए॥
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो , हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो
जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है ! तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है !!
Ja pagle Jee le apni zindgi, hum mohabbat ki Rani h, Gaddaron k muh nhi lgti.
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती, सब अधूरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती।
तू किसी और के लिए होगा समन्दर ए इश्क़ हम तो रोज़ तेरे साहिल से प्यासे गुज़र जाते है।
मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है, छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है
Angry Status in Hindi
सख़्त हाथों से भी छूट जाते हैं हाथ…. रिश्ते ज़ोर से नहीं तमीज़ से थामे जाते हैं ।
ना तुमने आवाज़ दी ना मैंने मुड़ के देखाख़ामोशी चलती रही दरम्यां !!
इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं, इसीलिए, लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ।
तु ये मत सोच तू छोड़ देगी तो टूट जाऊगा। बहुत कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाऊँगा।
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
शेर खुद अपनी ताकत से राजा केहलाता है;जंगल मे चुनाव नही होते.
“ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती, सब अधूरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती ।”
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फेसला ,तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकिगत ढूंढते ढूंढते !
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही, वो अपनी आँखो का इलाज करवाये
बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना, कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !
वो पगली बोली यूँ रोज रोज #DP बदलने से कुछ नही होगा, अगर इतना ही #Handsome है तो मुझे पटाकर दिखा.
“इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं, इसीलिए, लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ ।”
“बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी, बेटा, भूल कर भी मत करियो ।”
सोच समझ कर रखना हमारी “सल्तनत” में क़दम हमारी मोहबत की क़ैद की “ज़मानत”नहीं होती !
पियो सर उठा के, जियो लडखडा के।
Angry Status in Hindi
रोता वही है जिसने महसूस कि हो सच्चीमोहब्बत को, वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोईभी नही रूला सकता.
“अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, ईरादे नही ।”
“बस यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने, कि इल्जाम भले ही झूठे हैं पर लगाये तो तुमने हैं ।”
“हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है, हमें खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें ।”
“गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं ।”
ये मत समझो कि तुम भुल जाओगे तो हम मर जायेंगे, वो भी जिंदा है जिन्हे भुला दिया था हमने तेरी खातिर।
हर बार जब आप क्रोधित होते हैं, तब आप अपनी ही प्रणाली में ज़हर घोलते हैं
Like this:
Like Loading...
Related